Suzuki Access 125 का धांसू लुक और 45 के माइलेज ने की एक्टिवा की बोलती बंद, जाने इसके फीचर 

Suzuki Access 125 : भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा शानदार और बेहतरीन स्कूटी जो कि अभी के समय में अपने तगड़े लुक और बेहतरीन माइलेज से सबको दीवाना बना रही है. इस स्कूटी का नाम सुजुकी एक्सेस 125 है। वही यह एक फैमिली स्कूटर है जिस पर आप आराम से अपने घरेलू काम भी कर सकते हैं अगर आप अपने लिए कोई कम बजट में आने वाली स्कूटी देख रहे हैं तो यह सुजुकी एक्सेस 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। आगे इस स्कूटी के बारे में और सभी जानकारी दी गई है। 

Suzuki Access 125 Feature 

इस शानदार स्कूटी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाने तो इसमें आपको अंदर की तरफ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग ओडोमीटर एनालॉग ट्रिप मीटर एनालॉग टेकोमीटर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम सिंगल टाइप शीट पैसेंजर फुट्रेस्ट 21 लीटर का सीट के अंदर स्टोरेज और साथ ही आगे पीछे दोनों तरफ करी हुक, इसके इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हैडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, जैसे कई सुविधा इसमें दी जाति है। 

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Engine

सुजुकी की तरफ से आने वाली इस एक्सेस 125 की इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको 124 सीसी का 4 स्टॉक 1 सलेंदर एयर कोल्ड इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन 10 एनएम की पावर के साथ 5500 आरपीएम की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके दे देती है। वही बात करे इसकी माइलेज की तो यह आपको 45 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे सकती है और इसमें आपको 5 लीटर की टंकी दी गई है। 

Suzuki Access 125 Price

सुजुकी की तरफ से आने वाली इस इस स्कूटी के कीमत की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 96 हजार रुपया है, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपया है। इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपया है। 

Suzuki Access 125 Suspension 

सुजुकी की तरफ से आने वाली इस स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करी जाए तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया जाता है। वही इसमें ट्यूबलेस टायर की सुविधा दी जाति है। 

Suzuki Access 125 Rivals

सुजुकी की तरफ से आने वाली इस बाय स्कूटी का मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी स्कूटी से होता है जैसे टीवीएस एंटॉरक 125, होंडा एक्टिवा 6G, यामाहा राय जर 125, टीवीएस जूपिटर 110 जैसी स्कूटी को यह कड़ी टक्कर देती है। 

Disclaimer: – हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट vahannow.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment