Maruti Dzire : मारुति की तरफ से आने वाली एक और बेहतरीन और बहुत ज्यादा मशहूर फोर सीटर गाड़ी जिसका नाम मारुति स्विफ्ट डिजायर है। बात की जाए तो यह भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा फेमस है और यह युवा द्वारा बहुत ज्यादा पसंद भी गिर जाती है। इस मारुति दजीरे में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के भी फीचर लिस्ट देखने मिलते हैं। बात की जाए इसके संस्करण की तो यह भारतीय बाजार में पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन विकल्प के साथ में आती है। इसके साथ में भी यह आपको एक अच्छा परफॉर्मेंस निकाल करके देने में सक्षम है। अगर आप भी अपने लिए मारुति के कोई गाड़ी देख रहे हैं, कम बजट में तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
Maruti Dzire feature list
मारुति की इस गाड़ी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको कोई बेहतरीन फीचर देखने मिलते हैं जैसे एक डिजिटल कलेक्टर के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मेटिव सिस्टम एंड्रॉयड और एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एयर कंडीशनर की सुविधा पावर विंडो फ्रंट मल्टी फंक्शनल स्ट्रिंग व्हील व्हील साइड प्रोफाइल मे एलॉय व्हील, एंटी लॉक का ब्रेकिंग सिस्टम, इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर में पैसेंजर और बाग के साथ में ड्राइवर यार बैग जैसे कई सुविधा आपको देखने मिल जाती है।
Maruti Dzire Engine
मारुति सुजुकी इस धीरे गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको बहुत पावरफुल और धाकड़ इंजन दिया जाता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 1197 सीसी का K12M VVT I4 इंजन इसमें आपको दिया जाता है और यह इंजन 88.50bhp की शक्ति के साथ में 113 एनएम की टॉर्क पावर प्रोड्यूस करके दे देता है। इस गाड़ी की बात करें तो इसमें आपको 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा दी जाती है। इस गाड़ी में आपको 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलती है।
Maruti Dzire Price
मारुति की इस डिजायर की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में बहुत सारे वेरिएंट के साथ में आती है जिसके पेट्रोल वेरिएंट की स्टार्टिंग कीमत ₹6.57 लाख रुपया से शुरू हो जाती है। इस गाड़ी के दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹7.49 लाख रुपया है। इस कार के तीसरे वेरिएंट की कीमत 8.17 लाख रुपया है।
Maruti Dzire Mileage
मारुति की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो कंपनी यह दावा करते कि यह आपको 22 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है।